ऊना। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2025 को लेकर शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी जतिन लाल ने ऊना जिला के विभिन्न राजनैतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों को निरंतर अद्यतन बनाये रखने के उद्देश्य से मतदाता सूचियों का समय-2 पर पुनरीक्षण करवाया जाता है ताकि सूचियाँ त्रुटिरहित बन सके। उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन विभाग का लक्ष्य शत-प्रतिशत पात्र नागरिकों को फोटो मतदाता सूचियों में दर्ज करना हैं तथा इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी राजनैतिक दलों का सक्रिय सहयोग आवश्यक है।
उपायुक्त ने कहा कि पुनरीक्षण के दौरान ऐसे नागरिक जिनकी आयु 01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष पूर्ण होने जा रही है या इससे अधिक हो चुकी है, परन्तु अभी तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवा सके हैं वे अपना नाम दर्ज करवाने हेतु निर्धारित प्रारूप भरकर संबंधित मतदान केंद्र पर नियुक्त अभिहित अधिकारी अथवा बूथ लेवल अधिकारी के समक्ष 29 अक्तूबर से 28 नवम्बर तक जमा करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त मतदाता सूची की किसी प्रविष्टि की शुद्धि करवाने, मतदाता सूची से अपात्र/मृत व्यक्तियों के नाम हटाये या निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र पर नाम स्थानांतरित करवाने हेतु समुचित प्रारूप (फार्म) भरकर दावे/आक्षेप भी संबंधित अभिहित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी फार्म अभिहित अधिकारियों/बूथ लेवल अधिकारियों के पास उपलब्ध हैं।