
शिमला। समग्र शिक्षा हिमाचल, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CwSN) के लिए आगामी 6 नवंबर से 22 नवंबर तक एक प्रदेशव्यापी मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन कर रहा है। इन शिविरों के माध्यम से दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और उन्हें निशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। समग्र शिक्षा हिमाचल विशेष आवशकता वाले स्कूली बच्चों को बेहतर शैक्षणिक महौल प्रदान करने के साथ ही उनको सहायता उपकरण भी प्रदान कर रहा है। समग्र शिक्षा की ओर से इसके लिए विशेष मैडिकल असेस्टमेंट कैंपों का आयोजन करने जा रहा है। यह शिविर आर्टिफिशियल लिम्ब्स मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ALIMCO) के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे। समग्र शिक्षा द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार ये शिविर सभी जिलों में निर्धारित तिथियों पर आयोजित होंगे। इसके मुताबिक जिला चंबा में 6 से 12 नवंबर तक मैडिकल अस्समेंट कैंप लगेंगे, जबकि कांगड़ा जिला में 14 से 22 नवंबर तक, सिरमौर जिला में 6 से 13 नवंबर तक, सोलन में 16 से 21 नबंबर तक, ऊना जिला में 6 से 13 नवंबर, बिलासपुर में 16 से 22 नवंबर तक, मंडी 6 से 18 नवंबर, हमीरपुर 20 से 22 नवंबर, लाहुल स्पिति जिला में 6 नवंबर से 7 नवंबर, कुल्लू जिला में 9 से 19 नवंबर, किन्नौर जिला में 8 से 11 नवंबर और शिमला जिला में 13 से 22 नवंबर तक कैंप लगाए जाएंगे।इन कैंपों में ALIMCO की विशेषज्ञ टीमें बच्चों का गहन चिकित्सा आकलन करेंगी और उनकी आवश्यकताओं के अनुसार निःशुल्क सहायक उपकरण, जैसे कि श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर आदि सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य इन बच्चों के जीवन को सुविधाजनक बनाना है और समावेशी शिक्षा को प्रभावी ढंग से लागू करना है। उल्लेखनीय है कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की स्क्रीनिंग स्कूलों में शिक्षकों द्वारा की जाती है। इसके पश्चात शिविर लगाकार स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से इन बच्चों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाते हैं। इसके बाद अब इन बच्चों को सहयता उपकरण भी निशुल्क प्रदान किए जाएंगे। समग्र शिक्षा की इस पहल से प्रदेश के सभी जिलों में बच्चों को उनकी जरूरतों के अनुसार सहायता उपकरण मिलेंगे, जिससे कि उनकी शिक्षा यात्रा और अधिक सहज व सुलभ बने।