करसोग। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे करसोग में आयोजित किए जाने वाले दो दिवसीय रेडक्राॅस मेले की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन कार्यकारी एसडीएम व तहसीलदार करसोग वरूण गुलाटी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में खेलकूद समिति व सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने भाग लिया।कार्यकारी एसडीएम वरूण गुलाटी ने कहा कि कृषि विभाग कार्यालय के समीप आयोजित किए जाने वाले इस दो दिवसीय रेडक्राॅस मेले के पहले दिन 13 नवम्बर को सनारली चैक से एसडीएम कार्यालय तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैराथन दौड़ के लिए दो वर्ग बनाएं गए है। उन्होंने कहा कि पहले वर्ग में 15 से 40 वर्ष तक की आयु वर्ग प्रतिभागी भाग ले सकते है, जबकि दूसरे वर्ग में 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, रेडक्राॅस मेले के दौरान बेडमिंटन व महिलाओं के लिए रस्साकसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान आयोजित करवाई जाने वाली विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी एसडीएम कार्यालय में या खेल आयोजन समिति के सदस्यों हितेष कुमार, डीपीई सीनियर सेकंडरी स्कूल करसोग के पास बेडमिंटन प्रतियोगिता, राजेश कुमार, डीपीई सीनियर सेकंडरी स्कूल भंथल के पास मैराथन दौड़ और हुक्म ठाकुर, पीईटी सीनियर सेकंडरी स्कूल करसोग के पास रस्साकसी प्रतियोगिता के संबंध में पंजीकरण शुल्क के साथ अपना पंजीकरण करवा सकते है।उन्होंने कहा कि नशा मुक्त करसोग, स्वस्थ करसोग थीम पर आयोजित किए जाने वाले इस दो दिवसीय रेडक्राॅस मेले में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सहित समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है ताकि करसोग को नशा मुक्त बनाने में सभी का सहयोग प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि मेले में विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूहों के स्टाॅल व प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी। कार्यकारी एसडीएम ने कहा कि मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ब्लड़ डोनेशन कैंप और लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें करसोग क्षेत्र का कोई भी गायक कलाकार रेडक्राॅस मेले में भाग लेकर किसी जरूरतमंद की सहायता हेतू चैरिटी के तौर पर अपनी प्रस्तुती देकर, इस परोपकारी कार्य में अपना सहयोग दे सकते है।बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।