शिमला, 01 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी हेमराज बैरवा को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर का नया उपायुक्त नियुक्त किया है। इस पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे एचएएस अधिकारी जितेंद्र सांजटा को भार मुक्त कर दिया गया है। आईएएस हेमराज बैरवा एनएचएम के मिशन डायरेक्टर के पद पर तैनात थे। इससे पहले वह किन्नौर जिला में भी डीसी रह चुके हैं। सरकार ने शनिवार को उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है। आईएएस अधिकारी सुदेश कुमार मोकता को एनएचएम के मिशन डायरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
बता दें कि हमीरपुर के नए डीसी हेमराज बैरवा राजस्थान के दौसा जिला के श्यालवास कला के मूल निवासी हैं। उन्होंने बीटेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिग की पढ़ाई आइआइटी कानपुर से की है। आईएएस अधिकारी के तौर पर हेमराज बैरवा डीसी किन्नौर व मिशन डायरेक्टर एनएचएम के अलावा एसडीएम मनाली, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण चंबा, जबकि इसी पद पर ऊना में भी रहे। बैरवा मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक स्मार्ट सिटी शिमला व विशेष सचिव शिक्षा, बहुउद्देश्यीय मल्टीपर्पज एंड पावर व एनसीईएस के पद पर काम कर चुके हैं।