शिमला। पिछले दो सालों से बेरोजगार कला अध्यापक रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनका रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुआ है।वही वीरवार को प्रदेश भर से पोस्ट कोड 980 के अभ्यर्थी सचिवालय पहुचे ओर प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि उनका रिजल्ट जल्द से जल्द निकाला जाए। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे पिछले दो साल से अपने रिजल्ट को घोषित करवाने के लिए लगातार शिमला आकर मुख्यमंत्री ओर अन्य मंत्रियों एवं अधिकारियों से बार-बार अनुरोध कर रहे हैं।कि उनका परिणाम निकाला जाए लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही हैं ।आज मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मिलकर 16 नवंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में उनके परिणामों पर फैसला लेने की मांग की गई है। उनका कहना है कि इसमें विजिलेंस जांच चल रही है लेकिन जो दोषी है उन पर कार्यवाही की जाए और अन्य अभ्यार्थियों का परिणाम घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने पोस्ट कोड 817,939 और 903 में दोषियों को छोड़ कर बाकियों के रिजल्ट भी घोषित कर दिए गए हैं।ऐसे में उनका परिणाम भी घोषित किया जाए। परिणाम घोषित न होने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज मुख्यमंत्री से मिल कर कैबिनेट की बैठक में इस पर कोई फैसला लेने का आग्रह किया जाएगा।