शिमला। राज्यों में हो रहे चुनाव में भाजपा नेता हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार की गारंटी को लेकर लगातार निशाना साध रहे हैं वही सूक्खु सरकार में मंत्री राजेश धर्मानी ने भाजपा पर निशाना साधा है और हिमाचल को देशभर में वोट ऐंठने के लिए बदनाम करने के आरोप लगाए हैं। राजेश धर्मानी ने कहा कि हिमाचल भाजपा के नेता जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं वहां पर जाकर हिमाचल को बदनाम करने का काम कर रहे हैं और अपने वरिष्ठ नेताओं से भी हिमाचल को लेकर दुष्प्रचार करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका दसवां हिस्सा भी यदि वह हिमाचल के हकों को लेकर केंद्र सरकार के समक्ष बात रखते तो हिमाचल को उंसके हक़ मिल गए होते। लेकिन इसको लेकर भाजपा नेता कभी भी कोई बात नहीं करते केवल हिमाचल को बदनाम कर करने के लिए एक अभियान चलाया है और इसका सीधा मकसद हिमाचल को बदनाम कर बीजेपी वोट बटोरना चाहती है।