शिमला । बीते शनिवार को अपने अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली के खिलाफ प्रेसवार्ता करने वाले हिमाचल पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी हो रही है. शिमला में पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और पर्यटन विभाग के उपाध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली ने उन पर लगाए गए आरोपों का सिलसिले बार जवाब दिया. रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि कर्मचारी यूनियन ने अपनी प्रेसवार्ता के दौरान यह कहा कि प्रबंधन निगम प्रबंधन की ओर से हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में गलत आंकड़े रखे गए. उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर आरोप हैं. अगर निगम प्रबंधन की ओर से हाईकोर्ट में गलत आंकड़े दिए गए होंगे, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि कर्मचारी यूनियन को यह एफिडेविट देना होगा कि उनके आरोप बिलकुल सही है और प्रबंधन की ओर से जो आंकड़े हाईकोर्ट में पेश किए गए, वह गलत थे. अगर वह आप सही पाए जाते हैं, तो वह प्रबंधन पर कार्रवाई करेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है, तो कर्मचारी नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी. रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि वह आज ही इसके लिए कमेटी का गठन करेंगे, जो इसकी जांच करेगी करेगी.
रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि पर्यटन विकास निगमl अपनी किसी भी प्रॉपर्टी को न तो लीज देगा और न ही बेचेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जनता के बीच झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं. सबसे पहले पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने जनता के बीच झूठ फैलाया. इसके बाद पूर्व में वन मंत्री रहे राकेश पठानिया ने भी लोगों के भी झूठ फैलाने का काम किया. बाली ने कहा कि जब से वह पर्यटन निगम के अध्यक्ष बने हैं, तब से वह निगम को फायदे में लाने के लिए काम कर रहे हैं. बाली ने कहा कि वह अपने पिता का अनुसरण करते हुए निगम के एक-एक रुपए का भुगतान करते हैं. उन्हें उन्होंने खुद निगम का एक रुपए का भी भुगतान नहीं करना है. रघुबीर सिंह बाली ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी प्रॉपर्टी को नहीं बेचेंगे. साथ ही बाली ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के डबल बेंच के उस फैसले का भी स्वागत किया, जिसमें अब पर्यटन विकास निगम को राहत दी गई है.