शिमला। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने 24 असम राइफल्स के नायब सूबेदार संदीप अवस्थी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। जिला कांगड़ा के देहरा तहसील के हरिपुर गांव के निवासी सूबेदार मेजर संदीप अवस्थी का हृदयघात से निधन हुआ है। वह असम राइफल में नागालैंड के दीमापुर में तैनात थे।
उन्होंने ईेश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति और शोक संतप्त परिवार को इस क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।