लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का दावा, दो साल में 31 हजार नौकरियां करवाई उपलब्ध

शिमला। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में प्रेसवार्ता कर अपने विभाग के विकास कार्यों के बारे में बताया. साथ ही यह भी कहा कि उन्हें केंद्र सरकार से अब तक सहयोग मिल रहा है और भविष्य में वे सहयोग की अपेक्षा कर रहे हैं. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जब भी केंद्र सरकार के मंत्रियों से मिलने जाते हैं, तो कांग्रेस मंत्री के तौर पर नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश के मंत्री के तौर पर जाते हैं. उन्होंने कहा कि अब तक केंद्र सरकार से सहयोग मिल रहा है और भविष्य में सहयोग की अपेक्षा है.

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि साल 2024-25 के लिए उन्हें 2 हजार 806 करोड़ रुपए का बजट मिला है. अब तक लोक निर्माण विभाग 1 हजार 238 करोड़ रुपए खर्च कर चुका है. यह आंकड़ा सितंबर 2024 तक का है. विक्रमादित्य सिंह ने बताया की बीते दो साल के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने 1 हजार 370 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया है. इसके अलावा 1 हजार 190 किलोमीटर की सड़कों पर क्रॉस ड्रेनेज बनाने का काम किया गया है. 1 हजार 740 किलोमीटर की सड़क पर टायरिंग हुई है. उन्होंने कहा कि शिमला में ट्रैफिक से निजात पाने के लिए 880 मीटर लंबी डबल लेन टनल बन रही है. यह टनल नवबहार से शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज तक जाएगी. इससे शहर में लोगों को ट्रैफिक जाम से कुछ हद तक राहत मिल सकेगी. इसके लिए 100 करोड़ रुपए की राशि मिल चुकी है. इसकी अनुमानित लागत 295 करोड़ रुपए है.

विक्रमादित्य सिंह ने दावा किया कि बीते दो साल में कांग्रेस सरकार ने 31 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पांच साल सत्ता में रहते हुए सिर्फ 20 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के वक्त भर्तियों में घोटाले होते थे और इसी की वजह से कांग्रेस सरकार को सत्ता में आने के बाद राज्य चयन आयोग का गठन किया गया. उन्होंने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश विधानसभा में रोजगार के यह आंकड़े वे उपलब्ध करवाएंगे. उन्होंने कहा कि वह इसके लिए विपक्ष के सदस्यों को डिबेट के लिए भी आमंत्रित कर रहे हैं. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में असली और नकली भाजपा की लड़ाई चल रही है. कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नेता भाजपा पर वर्चस्व कायम करने की कोशिश कर रहे हैं. इससे भाजपा के पुराने नेता परेशान हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर खुद को अर्थशास्त्री समझते हैं. उन्होंने पूछा कि पांच साल सत्ता में रहते हुए उन्होंने प्रदेश में रिसोर्स मोबिलाइजेशन के लिए क्या काम किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *