शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते दिन शिमला सहित कई हिस्सो में जमकर बर्फबारी हुई है शिमला शहर में भी देर शाम बर्फबारी हुई । बर्फबारी की खबर सुनते ही पंजाब हरियाणा दिल्ली से काफी तादात में पर्यटक शिमला पहुच रहे है।शिमला शहर में हालांकि बर्फ कम है लेकिन कुफरी में अभी भी बर्फ है । बर्फ के दीदार करने के लिए पर्यटक कुफरी का रुख कर रहे है। कुफरी में पर्यटक बर्फ के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। मौसम विभाग द्वारा आज भी बर्फबारी की आशंका जताई है। ऐसे में आज शाम भी बर्फ गिरने की उम्मीद है। शिमला में हुई बर्फबारी के बाद तापमान में भी गिरावट आई है। जिससे ठंड में भी इजाफा हुआ है।लोग ओर पर्यटक गर्म कपड़े में लिपटे हुए नजर आ रहे है।रिज मैदान ओर माल रॉड पर पर्यटक टहलते हुए नजर आ रहे है।
शिमला पहुंचे पर्यटको का कहना है कि बच्चे के दिन ही शिमला पहुंचे थे और यहां पर बर्फबारी की उन्हें उम्मीद नहीं थी लेकिन मौसम ने अचानक करवट बदली और शिमला में बर्फबारी शुरू हो गई ओर बर्फ़ देखने की हसरत पूरी हो गई । पर्यटको का कहना है कि बर्फबारी के बाद यहां पर ठंड में काफी इजाफा हुआ है और ठंड में मस्ती कर रहे है। उन्होंने पर्यटको से शिमला आने की अपील की ।
पहाड़ो की रानी शिमला में बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबारी भी खुश है। बर्फबारी के बाद पर्यटक शिमला पहुच रहे है। जिससे शिमला में होटलो में ऑक्यूपेंसी भी बढ़ रही है। शिमला में पिछले दो महीने से पर्यटक कम आ रहे थे जिससे पर्यटन कारोबारी भी निराश थे। वही अब पर्यटन कारोबार भी पटरी पर लौटने लगा है।