संकट और आपदा प्रबंधन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

कुल्लू। एनएचपीसी पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण-II ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) कुल्लू के सहयोग से संकट और आपदा प्रबंधन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण में एनएचपीसी के 35 कर्मचारीयों ने भाग लिया। कार्यक्रम में होम गार्ड और सिविल डिफेंस की 7वीं बटालियन, कुल्लू ने भी सक्रिय भागीदारी की।  

प्रशिक्षण के दौरान, जलविद्युत परियोजनाओं में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, मेडिकल फर्स्ट एड, सीपीआर और अन्य बचाव तकनीकों का लाइव प्रदर्शन भी किया गया। प्रतिभागियों को आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।  

इस कार्यक्रम का उद्देश्य जलविद्युत परियोजना क्षेत्रों में किसी भी संकट या आपदा की स्थिति में प्रभावी बचाव और राहत कार्य सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को उनके योगदान और उत्साह के लिए सराहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *