शिमला। श्री राम सेवा संकल्प फाउंडेशन द्वारा शिमला के गेयटी थिएटर में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सुन्नी की 12वीं कक्षा की छात्रा स्नेहा शर्मा ने स्वदेश प्रेम विषय पर भाषण देकर खूब वाहवाही लूटी.
स्नेहा ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आकर अपना, अपने परिवार का और देश का नुकसान कर रही है. युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों से सीख लेकर राष्ट्र निर्माण के काम में जुड़ना चाहिए.
उसका यह भी कहना था कि यदि स्वतंत्रता सेनानी आज के युवाओं की तरह नशा एवं अन्य बुराइयों को अपनाकर अपना जीवन बर्बाद कर लेते तो देश कभी आजाद नहीं होता.
स्वदेश प्रेम से नारी सशक्तिकरण को जोड़ते हुए स्नेहा ने कहा कि यदि झांसी की रानी और रजिया सुल्तान घूंघट या बुर्का पहनकर जिंदगी बिताती तो क्रांति का सूत्रपात नहीं होता. उन्होंने कहा की महिलाओं का सम्मान भी स्वदेश प्रेम का विषय है.
आयोजकों ने मंच से स्नेहा शर्मा के भाषण की भूरि भूरि प्रशंसा की और उसको सम्मानित किया. उल्लेखनीय है कि स्नेहा शर्मा ने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इसी प्रतियोगिता में वह इस वर्ष पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रही.