प्रदेश में प्रत्येक वर्ग का विकास हो रहा है – रोहित ठाकुर

  • जुब्बल नावर कोटखाई के प्रवास पर शिक्षा मन्त्री
  • विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण
  • जन हितैषी कई घोषणाएं की

शिमला। जुब्बल नावर कोटखाई के प्रवास के दूसरे दिन शिक्षा मन्त्री रोहित ठाकुर नावर क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने ग्राम पंचायत हंसटाड़ी (सामरा ) में 17 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस पंचायत भवन के बनने से ग्राम पंचायत हंसटाड़ी के सामरा, धनोटी आदि गाँव लाभान्वित होंगे। रोहित ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नावर क्षेत्र से उनका एक पारिवारिक सम्बन्ध है। राजनीति के क्षेत्र में भी पूरा नावर क्षेत्र एक सशक्त सहयोगी के रूप में उनके साथ सदैव खड़ा रहा है।

उन्होंने पंचायत भवन की फेंसिंग के लिए 5 लाख रुपए और फर्नीचर के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि वे अधिक से अधिक धरातल पर जाकर विकास कार्यों का जायज़ा लेते रहे और लोगों से संवाद स्थापित करते रहें ताकि जनता की समस्याओं को सुना जा सके। उनकी प्राथमिकता मौके पर ही समस्याओं के निपटारे की होती है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुँचाने की कोशिश रहती है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि नावर क्षेत्र में इस समय 50 करोड़ की लागत से लोक निर्माण विभाग में सड़क और भवन निर्माण के विकास कार्य प्रगति पर है, जिसमें 19 करोड़ रूपये उनके शिक्षा विभाग में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए व्यय किए जा रहे है। पिछले 2 वर्षों में टिक्कर सब डिवीज़न में 106 किलोमीटर सड़कों की टारिंग हुई है।

पर्यटन की संभवनाओं पर ज़ोर देते हुए उन्होंने बताया कि हमारा क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है और आने वाले समय में यहाँ पर पर्यटन की असीम संभावनाएं है। इसके लिए आवश्यक है कि हमारी मूल बहुत आवश्यकताएं सड़क, बिजली, पानी इत्यादि की सदृढ़ व्यवस्था हो । इसी दृष्टि से वर्तमान सरकार विकास कार्यों को अंजाम दे रही है। भविष्य में भी इसी प्रकार विकास कार्यों को गतिशील रखा जाएगा।

इसके पश्चात् शिक्षा मन्त्री ग्राम पंचायत धराड़ा पहुंचे। यहां पर उन्होंने 47 लाख रूपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन किया । इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मन्त्री ने धराड़ा पंचायत के निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस भवन के निर्माण से पंचायत के विकास कार्यों में सहायता मिलेगी। पंचायत भवन में फर्नीचर के लिए 1 लाख रूपये देने की भी घोषणा की ।

अग्रणी विधानसभा क्षेत्र बनाना प्राथमिकता
रोहित ठाकुर ने बताया कि उनका प्रयास है कि जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र पूरे प्रदेश का सबसे अग्रणी विधानसभा क्षेत्र बने उन्होंने पूर्व मुख्य्मंत्री वीरभद्र सिंह और ठाकुर रामलाल को याद करते हुए बताया कि इस क्षेत्र से इन दोनों महान नेताओं का सम्बन्ध रहा है। यहाँ के विकास के लिए दोनों ने अथक प्रयत्न किये है। इसके साथ ही वर्तमान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि उनके सशक्त नेतृत्व में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश में प्रत्येक वर्ग का विकास हो रहा है।

बागबानी क्षेत्र में सरकार ने लिए कई फैसले
उन्होंने यह भी बताया कि हमारा क्षेत्र सेब बहुल क्षेत्र है और सेब की बागवानी के हित में सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। फिर चाहे वे बागवानों के 163 करोड़ रूपये की देनदारियों का भुगतान हो। प्रदेश सरकार ने यूनिवर्सल कार्टन को लागू किया है। इसके अतिरिक्त सरकार ने सेब के समर्थन मूल्य में ऐतिहासिक 2 रूपये की बढ़ोतरी भी की है।

उन्होंने कहा नावर क्षेत्र आज विकास का प्रयाय बन चुका है l जहाँ इस समय करोड़ों की धनराशि से सड़कों और भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है । वही जल शक्ति विभाग में 45करोड़ की धनराशि से विभिन्न उठाऊ एवं बहाव परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है, जिससे नावर क्षेत्र की विभिन्न पंचायते लाभान्वित हो रही है। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना और चरण बद्ध तरीके से उनके निदान का आश्वासन भी दिया।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जुब्बल नावर कोटखाई कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, कांग्रेस पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी स्थानीय पंचायत एवं साथ लगती पंचायतों के जनप्रतिनिधित्व अन्य सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *