जिला पर्यटन विकास कार्यालय शिमला व हिमकॉन द्वारा महिला पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर एक दिन का प्रशिक्षण कार्यकम आयोजित

कुफरी। महिला पर्यटकों की सुरक्षा पर पर्यटक हितधारकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग शिमला के सौजन्य से दिनाँक 18 दिसम्बर, 2024 को कुफरी में हिमाचल कन्सलटैन्सी आर्गनाइजेशन लिमिटेड (HIMCON) द्वारा आयोजित किया गया। इसमें 35 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।

इसमें होटल व होम स्टे मालिकों, टैक्सी चालक, टूरिस्ट गाइड और टूर और ट्रेवल इत्यादि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को महिला पर्यटकों की सुरक्षा और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इस समारोह पर पर्यटक सूचना अधिकारी विक्रम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ कीर्ति पूरी, विभाग अध्यक्ष, होटल प्रबन्धन खान-पान एवं पोषाहार संस्थान, शिमला, कानून अधिकरी यशपाल शर्मा, हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग और हिमकोंन के सहायक प्रबंधक एल डी वर्मा और समन्वयक अमित शर्मा ने महिला पर्यटकों की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *