सैलानियों से गुलज़ार शिमला, तीन दिन में पहुंची 38 हज़ार से अधिक गाड़ियां

शिमला, 09 अप्रैल। इस वीकेंड पर एक साथ तीन छुट्टियों की वजह से हिमाचल की राजधानी शिमला में सैलानियों का सैलाब उमड़ा रहा। आलम यह है कि शहर के लगभग सभी होटल और पार्किग भरे रहे। ऐतिहासिक मॉल रोड, रिज मैदान और बाजारों में पर्यटकों की काफी चहलपहल देखी गई।

होटलों में ऑक्युपेंसी पहले के मुकाबले बढ़ने से होटल कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। शिमला में पर्यटकों के सैलाब का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 03 दिन यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 38 हज़ार से अधिक गाड़ियों ने शिमला में प्रवेश किया है। इनमें अधिक तादाद बाहरी राज्यों की गाड़ियों की रही। रविवार को 10 हज़ार से अधिक गाड़ियां शोघी बेरियर से शिमला में दाखिल हुईं।

शिमला पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 7 बजे से शनिवार शाम 7 बजे तक 38940 वाहन शोघी बैरियर से शिमला में दाखिल हुई हैं। 

भारी संख्या में सैलानियों के वाहनों के पहुंचने से 3 दिन सर्कुलर रोड पर स्थित ज्यादातर छोटी व बड़ी पार्किंग फुल रहीं। वाहनों की आवक बढ़ने से सड़कों में बार-बार जाम की स्थिति बनी रही। कई दिनों बाद शिमला की वादियां सैलानियों से खचाखच भरीं नजर आईं।

शिमला में समर पर्यटन सीजन के शुरू होने से पहले पर्यटकों के सैलाब से पर्यटन कारोबारी खुश हैं।  शिमला में आधिकारिक तौर पर समर पर्यटन सीजन 15 अप्रैल से शुरू होता है, जो 15 जुलाई तक चलता है। इस बार बर्फबारी न होने से विंटर सीजन शिमला के पर्यटन के लिहाज से बेहतरीन नहीं रहा।

दरअसल विंटर सीजन में बर्फ नहीं गिरने से कम सैलानी हिल्स क्वीन शिमला की ओर रुख कर रहे थे। इस पूरे विंटर सीजन में शहर में एक बार भी बर्फ नहीं गिरी। मार्च महीने में भी यहां सैलानियों को बर्फ का दीदार नहीं हुआ। बर्फबारी नहीं होने से सैलानियों की आमद में गिरावट आ रही थी। परंतु इस वीकेंड से राजधानी में सैलानियों की आवाजाही पहले की अपेक्षा अधिक देखने को मिल रही है। रिज मैदान, माल रोड, जाखू, नालदेहरा, कुफरी, नारकंडा सहित अन्य पर्यटन स्थलों में भी सैलानी उमड़े। जिसके चलते होटलों में ऑक्युपेंसी 80 से 90 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जबकि पहले यह 30 से 40 प्रतिशत थी।

होटल कारोबारियों ने बताया कि इस वीकेंड में अवकाश के कारण बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं और रविवार को भी यहां काफी भीड़ रहने की उम्मीद है। सैलानियों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबार को पहले की अपेक्षा रफ्तार मिली है।

शिमला होटलियर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा का कहना है कि समर सीजन से पहले पर्यटकों का शिमला आना शुरू हो गया है। ये अच्छी बात है। शहर के छोटे-बड़े होटलों के औसतन 90 फीसदी कमरे बुक हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों के दौरान पर्यटन कारोबार के और अधिक रफ्तार पकड़ने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *