शिमला नगर निगम चुनाव : भाजपा का कांग्रेस पर फर्जी वोट बनाने का आरोप, चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन

शिमला, 10 अप्रैल। शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है। नगर निगम की सत्ता पर काबिज रही भाजपा ने कांग्रेस पर फर्जी वोट बनाने के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त को ज्ञापन सौंप उचित कारवाई करने की मांग की।

सुरेश कश्यप ने कहा कि शिमला नगर निगम के चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस सरकार सता का दुरुपयोग कर फर्जी वोट बना रही है। सरकार के कुछ मंत्रियों के घरों में भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के फर्जी वोट बनाये जा रहे हैं। रणनीति के तहत भाजपा से जुड़े लोगों के वोट नहीं बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा रोस्टर में भी गड़बड़ी की गई है। 2017 में 34 वार्डो में ही चुनाव हुआ था, लिहाजा उसी रोस्टर को अब भी लागू करना चाहिए था लेकिन सरकार ने अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के मकसद से रोस्टर बनाया गया है।

सुरेश कश्यप ने यह भी कहा है कि जल्द ही नगर निगम शिमला के लिए सभी उम्मीदवारों का नाम भी फाइनल कर दिया जाएगा। 12 अप्रैल को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद नामों की घोषणा की जाएगी। आम जनता की राय के बाद जिताऊ चेहरों को टिकट दिया जायेगा।

बता दें कि शिमला नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 13, 17 और 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। नामांकन पत्रों की जांच 19 अप्रैल को होगी। उम्मीदवार 21 अप्रैल तक अपने नामांकन वापस ले सकते हैं।  मतदान 02 मई को प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना 04 मई को सुबह 10 बजे निगम मुख्यालय में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *