कुल्लू ।जिला मुख्यालय कुल्लू के मालरोड पर 25 से 31 दिसम्बर तक कुल्लू महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हिमाचली कलाकार और स्कूली छात्र-छात्राओं को मिलेगा कला प्रदर्शन का अवसर।
नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसम्बर को पहली संध्या में पायल ठाकुर और कुशल वर्मा, 26 को मैजिक शो के साथ सी.एम. तोषी, 27 दिसम्बर को मैजिक शो के साथ राज ठाकुर और खुशबू भारद्वाज, 28 को जादूगर के अलावा गोपाल चौधरी, 29 को गोपाल शर्मा, 30 दिसम्बर को पहाड़ी गायक रमेश ठाकुर, जबकि 31 दिसम्बर की अंतिम संध्या को नाटी किंग ठाकुर दास राठी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
अनुभव शर्मा ने बताया कि यह आयोजन कुल्लू में पहली बार विंटर कार्निवाल मनाली की तर्ज पर किया जाएगा ताकि कुल्लू में भी शरद मौसम में पर्यटकों की आवाजाही बढ़े और यहां के लोगों के कारोबार में भी वृद्धि हो।
उन्होंने बताया कि इस उत्सव में स्कूली बच्चों की हिस्सेदारी को लेकर नगर परिषद कुल्लू ने निजी व सरकारी स्कूलों के अधिकारियों के साथ बैठक की है।