शिमला। नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, “देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर संपूर्ण देश शोकाकुल है। सहजता और सरलता वाले डॉ. मनमोहन सिंह जी का एक अर्थशास्त्री के रूप में भी देश लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है। पार्टी तक सीमित न रहकर बतौर प्रधानमंत्री उन्होंने देश के सभी वर्गों के उत्थान के लिए ईमानदारी से प्रयास किये, इसके लिए उन्हें सदैव स्मरण किया जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोकसंतप्त परिवार एवं उनके प्रशंसकों को संबल प्रदान करें।ॐ शांति!”