शिमला। हिमाचल प्रदेश में 27 दिसंबर दोपहर बाद प्रदेश के ऊंचाई वाले जिलों जिनमें लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, कांगड़ा में धौलाधार की पहाड़ियां और चंबा सहित शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर देखने को मिला। शिमला के खड़ापत्थर के बाद पर्यटन स्थल नारकंडा और आसपास लगते क्षेत्रों में भी बर्फबारी दिखी. हालांकि, इस दौरान शिमला शहर में बर्फबारी दर्ज नहीं की गई. देर शाम तक प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुककर बर्फबारी होती रही. इस कारण तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, अगले 24 घंटे तक बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इसके लिए प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। यह सीजन की तीसरी बर्फबारी है। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश का दौर देखने को मिला है. प्रदेश में काले बादल छाए रहे और रुक-रुक कर मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली। प्रदेश में कई सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने का प्रशासन प्रयास कर रहा है।