शिमला। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय को नए मुख्य न्यायाधीश मिल गए हैं. न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया ने मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली. शिमला स्थित राजभवन में यह शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस साधारण और गरिमामई समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने जस्टिस संधावालिया को पद शपथ दिलवाई. यह समारोह सुबह 11:15 पर शुरू हुआ. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने शपथ ग्रहण समारोह का संचालन किया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, राज्य सरकार में उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया और विधायक रघुबीर सिंह बाली समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे.
शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आना उनके लिए घर आने जैसा है. वे पहले भी हिमाचल प्रदेश आते रहे हैं. पहले तो हिमाचल प्रदेश पंजाब का ही हिस्सा रहा है. उन्होंने कहा कि यह तुलनात्मक तौर पर छोटा राज्य है और यहां अपराध के मामले भी कम हैं. यहां ज्यादातर मामले सर्विस और सिविल से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि सभी का सहयोग लेकर जल्द से जल्द मामलों का निपटारा करें. उन्होंने कहा कि वह खुद एक वकील भी रहे हैं. ऐसे में लोगों को आने वाली परेशानियों को भी बेहतर तरीके से समझते हैं. वे कोशिश करेंगे कि लोगों को तारीख की बजाय न्याय मिले.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया को शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपनी सरकार की ओर से नए चीफ जस्टिस को शुभकामनाएं देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के साथ लगते पंजाब से ही आए हैं और हिमाचल प्रदेश को अच्छे ढंग से समझते हैं.