ऊना। बाल विकास परियोजना कार्यालय हरोली के तहत आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 3 पदों के लिए आवेदन जमा करवाने की तिथि को बढ़ाकर 4 जनवरी 2025 का दिया गया है। इससे पहले आवेदन जमा करवाने की तिथि 18 दिसम्बर निर्धारित की गई थी। यह जानकारी बाल विकास अधिकारी हरोली शिव वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि 18 से 35 वर्ष की पात्र महिला अभ्यर्थी अब अपना आवेदन सादे कागज पर भर के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय हरोली में 4 जनवरी सायं 5 बजे तक जमा करवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को 10 जनवरी, 2025 को प्रातः 10 बजे अपने सभी मूल दस्तावेजों सहित साक्षात्कार के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ऊना में उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-225538 पर सम्पर्क किया जा सकता है।