एसजेवीएन ने निदेशक (वित्त) अखिलेश्वर सिंह को हार्दिक विदाई दी

शिमला। एसजेवीएन ने शिमला स्थित अपने कारपोरेट मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में अखिलेश्वर सिंह, निदेशक (वित्त) को भावभीनी विदाई दी। इस कार्यक्रम में अजय कुमार शर्मा, निदेशक (कार्मिक), चन्द्र शेखर यादव, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) तथा एसजेवीएन परिवारजन के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे, जिन्होंने श्री अखिलेश्वर सिंह को उनके भावी प्रयासों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।

अखिलेश्वर सिंह ने अपना कैरियर हिंदुस्तान पेपर कारपोरेशन लिमिटेड से आरंभ किया तथा उसके पश्‍चात उन्‍होंने एसजेवीएन में वर्ष 1993  में वरिष्ठ अधिकारी (वित्त) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। अखिलेश्वर सिंह ने दिनांक 6 जनवरी 2020 को निदेशक (वित्त) का पदभार संभाला। निदेशक (वित्त) के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान एसजेवीएन ने अपने कैपेक्‍स में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है। इसके अलावाअखिलेश्वर सिंह की सेबी विनियमों एवं बाजार विश्लेषण की मजबूत पकड़ ने एसजेवीएन के शेयर की कीमत को वर्ष 2019 में ₹24.09 से वर्ष 2024 में ₹170 तक बढ़ा दिया।

एसजेवीएन ने अखिलेश्वर सिंह, निदेशक प्रभारी, नवीकरणीय कारोबार के नेतृत्व में अपने नवीकरणीय पोर्टफोलियो का विस्तार 28,240 मेगावाट तक किया। इसमें वर्ष 2022 और वर्ष 2025 के मध्‍य पांच प्रमुख सौर परियोजनाओं जैसे उत्तर प्रदेश में 75 मेगावाट का परासन सौर ऊर्जा स्टेशन, 75 मेगावाट का गुराह सौर ऊर्जा स्टेशन और 50 मेगावाट का गुजराई सौर ऊर्जा स्टेशन, गुजरात में 100 मेगावाट का राघनेस्‍दा सौर ऊर्जा स्टेशन और मध्य प्रदेश में 90 मेगावाट का ओंकारेश्वर सौर ऊर्जा स्टेशन को कमीशन करना शामिल है। एसजेवीएन की नवीकरणीय ऊर्जा कार्यान्वयन एजेंसी (आरईआईए) के प्रमुख के रूप में, उन्होंने 12.5 गीगावाट लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अथक परिश्रम किया, जिसके परिणामस्वरूप नवंबर 2023 में 1.5 गीगावाट सौर परियोजनाओं को अवार्ड किया गया। 1.5 गीगावाट (हाइब्रिड) तथा  1.5 गीगावाट सौर की अतिरिक्त परियोजनाएं अवार्ड चरण के निकट पहुंची है।

बिहार के सिवान जिले में दिनांक 11 दिसंबर, 1964 को जन्मे अखिलेश्वर सिंह ने पटना विश्वविद्यालय से बिजनेस मैनेजमेंट (वित्त) में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की है। उनका विवाह रीता सिंह से हुआ और उनके एक बेटी अनुपमा और एक बेटा अभिनव है।

अखिलेश्वर सिंह की व्यावसायिक उत्कृष्टता एवं समर्पण की विरासत एसजेवीएन को निरंतर प्रेरित करती रहेगी, क्योंकि यह अधिक सफलता की ओर अग्रसर है। संपूर्ण एसजेवीएन परिवार उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता है तथा उनके आगामी सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *