सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 100 पदों के लिए करसोग में साक्षात्कार, बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

करसोग । रोजगार की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सुनहरा मौका है।उप रोजगार कार्यालय करसोग के माध्यम से एसआईएस सिक्योरिटी इण्डिया लिमिटेड, आरटीए बिलासपुर ने सिक्योरिटी गार्डज व सुपरवाइजर के 100 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे है। पुरुष वर्ग ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
उप रोजगार कार्यालय करसोग के प्रभारी रोहित गुप्ता ने बताया कि आवेदकों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास व उससे अधिक, आयु सीमा 19-40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की शारीरिक लम्बाई 168 से.मी. एवं उससे अधिक और भार 55 से 95 किलोग्राम होना चाहिए। चयनित आवेदकों को 8 घंटे की ड्युटी के लिए 15,000/- से 17,000/- रूपये व 12 घंटे की डयुटी के लिए 19,500/- से 22,000 /- रूपये प्रति माह वेतन दिया जायेगा। उन्होने बताया कि चयनित आवेदकों को हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ में नियुक्ति दी जा सकती है। आवेदक 10 जनवरी 2025 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आधार कार्ड, रिज्यूम, रोजगार पंजीकरण पत्र सहित उप-रोजगार कार्यालय करसोग में साक्षात्कार हेतु उक्त नियोक्ता के समक्ष उपस्थित हों ताकि आवेदकों का साक्षात्कार हो सके। इस साक्षात्कार के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य लाभ देय नहीं होगे।

इच्छुक आवेदक ओनलाइन साइट www.eemis.hp.nic.in पर जा कर Candidate Login पर जाएँ व् Sign Up करके अपनी Login ID बना ले तथा Login ID चुनने के बाद आप सिक्योरिटी गार्डज के पदों के लिए Online आवेदन भी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *