शिमला, 15 अप्रैल। जिला शिमला में नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। ताज़ा मामले में पुलिस ने नशा तस्करी में संलिप्त बाप-बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है, जो नशे का कारोबार कर रहे थे। इनके कब्जे से मादक पदार्थ चिट्टा बरामद हुआ है। रामपुर पुलिस को यह कामयाबी मिली है।
शुक्रवार देर शाम नोगली में एसएसबी कैंप के पास 6.52 ग्राम चिट्टे के साथ कार में बैठे बाप बेटे को पुलिस ने पकड़ा। इनकी पहचान चेतन चौहान (29) और मोहर सिंह (55) के रूप में हुई है। ये रामपुर के राजपुरा गांव के रहने वाले हैं।
डीएसपी रामपुर शिवानी मैहला ने बताया कि पुलिस की टीम दत्तनगर और नोगली में गश्त कर रही थी। इस दौरान नोगली के पास एक कार को निरीक्षण के लिए रोका गया। कार में दो लोग बैठे थे। पुलिस टीम ने कार में बैठे चेतन चौहान और मोहर सिंह को कागज दिखाने को कहा और कार की तलाशी ली तो चिट्टा/ हेरोइन बरामद हुई, जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध रामपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।