कार से नशीली दवा बरामद, चालक गिरफ्तार

जुब्बल, 16 अप्रैल। जिला शिमला में पुलिस की सख्ती व तमाम बंदिशों के बावजूद नशे का कारोबार रुक नहीं रहा है। ताज़ा मामले में पुलिस ने कार में प्रतिबंधित दवा ले जाते युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से भारी मात्रा में नशीले टेबलेट बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस कारोबार में शामिल लोगों का पता लगाने में जुट गई है।
शनिवार देर शाम जुब्बल थाना अंतर्गत साबड़ा बाजार में वाहनों की चैकिंग के दौरान आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा।

दरअसल जुब्बल पुलिस की टीम साबड़ा बाजार में वाहनों की रूटीन चैकिंग कर रही थी। इस दौरान कार संख्या एचपी 24सी-7561 को रोका गया। तलाशी के दौरान कार में प्रतिबंधित नशीली दवा नीटडुज़ नाइट्राज़ेपैम के 300 टेबलेट बरामद हुए। यह प्रतिबंधित नशीली दवाई के संबंध में कोई लाईसेंस पेश नहीं कर सका। आरोपी की पहचान बिलासपुर के चम्यारा गांव निवासी सुशांत शर्मा (29) के तौर पर हुई है। कार में आरोपी के साथ एक युवती भी मौजूद थी।
जांच अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपित युवक के विरुद्ध जुब्बल थाना में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *