मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार देर रात घर में घुसे अज्ञात शख्स ने इस हमले को अंजाम दिया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो देर रात दो बजे घर में घुसे अज्ञात शख्स ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और हमलावर फरार हो गया है, सैफ अली खान बांद्र स्थति अपने घर में सो रहे थे, रात करीब ढाई बजे एक व्यक्ति घर में घुसा और हमला कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।