कुल्लू।जिला रोजगार अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया की
जिले की निजी कंपनी में प्रशिक्षकों के छह पद भरे जाएंगे। इसके लिए जिला रोजगार कार्यालय में 23 जनवरी को साक्षात्कार करवाए जाएंगे। अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक योग्यता बीकॉम, एमकॉम के साथ टैली, डीसीए, पीजीडीसीए, बीसीए, एमसीए, सिलाई-कढ़ाई में आईटीआई और सीटीआई अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयुसीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वेतनमान 12,000 से 15,000 रुपये मासिक दिया जाएगा। नौकरी का कार्यस्थल कुल्लू रहेगा। जिला रोजगार अधिकारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि अभ्यर्थी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं हैं तो ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा लें। साक्षात्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।