शिमला, 17 अप्रैल। शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर शहर की राजनीति गरमा गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार सोमवार को ढोल नगाड़ों के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल किया। उपायुक्त कार्यालय में दिन भर उत्सव की तरह माहौल देखा गया। भाजपा के 12 और आम आदमी पार्टी के 13 उम्मीदवारों के अलावा कई आज़ाद उम्मीदवारों ने भी आज नामांकन भरे।
भाजपा नगर निगम चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी ने बताया कि शिमला नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा के 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दर्ज किए।
इसमें कृष्णानगर वार्ड से बिट्टू पान्ना, कंगनाधार से रेणू चौहान, कच्चीघाटी से अलका कंवर, लोअर बाजार से भारती सूद, पटयोग से आशा शर्मा, अन्नाडेल से डॉ सपना कश्यप, समरहिल शैली शर्मा, टूटू से मीनाक्षी गोयल, न्यू शिमला ने निशा ठाकुर , रुल्दू भट्टा से सरोज ठाकुर, विकास नगर से रमा कुमार और सांगटी से कमल ठाकुर ने नामांकन भरा।
सुखराम चौधरी ने कहा कि सभी नामांकन में कार्यकर्ताओं में अद्भुत जोश देखने को मिला। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी झूठ का प्रचार हिमाचल प्रदेश में कर रही है, उससे स्पष्ट होता है कि नगर निगम शिमला में भाजपा का परचम लहराया तय है।
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि आज 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 34 वार्डों में भी अपने उम्मीदवार उतार रही है। उन्होंने कहा कि शिमला शहर में कांग्रेस और भाजपा ही राज करती आई है और यहां पर लोग इनकी नीतियों से दुखी हैं और शहर की जनता को इस बार तीसरा विकल्प दिया जा रहा है।
बता दें कि शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस और माकपा ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं। मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे में अब मंगलवार को ही अधिकतर उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे। नगर निगम चुनाव के लिए दो मई को मतदान होगा, जबकि 4 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे।