करसोग। प्रभारी उप रोजगार कार्यालय करसोग रोहित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उप रोजगार कार्यालय करसोग में चच्योट निधि लिमिटेड, मुख्यालय चैलचौक, मंडी जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश द्वारा विभिन्न पदों को भरने हेतू 30 जनवरी, 2025 को प्रातः 10 बजे से शाम को 04 बजे तक साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चच्योट निधि लिमिटेड द्वारा कुल 17 पदों को भरने हेतू उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। इनमें क्लेशन ऑफिसर के 10 पद, क्लर्क का एक पद, फील्ड ऑफिसर के 3 और सहायक प्रबंधक के 3 पदों सहित कुल 17 पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आवेदक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आधार कार्ड व रोजगार पंजीकरण पत्र सहित उप रोजगार कार्यालय करसोग में 30 जनवरी 2025 को नियोक्ता के समक्ष उपस्थित हो सकते है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले आवेदकों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य लाभ देय नहीं होंगे।