करसोेग में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस समारोह



एसडीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों व कारगिल शहीदों के परिजनों और मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

करसोग। करसोग में 76वें उपमडंल स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोेग में किया गया। उपमंडलाधिकारी नागरिक करसोग गौरव महाजन कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए।
उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया पुलिस, होमगार्ड के जवानों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउंट एंड गाइड और रेंजर्स एडं रोवर्स द्धारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। उपमंडलाधिकारी ने इस अवसर पर शहीद स्मारक जाकर देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को भी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
मुख्यातिथि ने इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रदेश व क्षेत्र के लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी जानते है कि आज ही के दिन 1950 में हमारे देश का संविधान पूर्ण रूप से लागू हुआ था, तभी से इस दिन को हर वर्ष गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान ने हर एक देशवासी को सशक्त किया है। आज देश ने तरक्की की जिन उंचाईयों को छुआ है, वह केवल हमारे लोकतंत्र से मिली गणतान्त्रिक शक्तियों से ही संभव हुआ है।
उन्होंने कहा कि हम सब इस गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रण ले की महात्मा गंाधी, पंडित नेहरू, सुभाषचंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह जैसी अनेक पुण्य-आत्माओं की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यातिथि ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना योगदान देने वाले क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी सुंदर लाल और क्षेत्र के कारगिल शहीद हरनाम के पिता प्रताप सिंह को इस अवसर पर शाॅल, टोपी व समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह के दौरान बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली क्षेत्र की लगभग एक दर्जन मेधावी छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्धारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिभागियों, मार्चपास्ट प्रस्तुत करने वाले पुलिस, होमगार्ड के जवानों, एनसीसी, एनएसएस रेंजर्स एंड रोवर्स और नगर पंचायत करसोग के लगभग एक दर्जन सफाई कर्मचारियों को भी समृति चिन्ह व प्रस्सति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा सविता गुप्ता, उपाध्यक्ष बंसी लाल, ब्लाॅक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हरिओम शर्मा, तहसीलदार करसोग वरूण गुलाटी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी पूर्व सैनिकों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *