राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान का दौरा

शिमला, 20 अप्रैल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शिमला के अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान वीरवार को भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान का दौरा किया। इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल भी उपस्थित रहे।

राष्ट्रपति ने संस्थान में पिक्चर गैलरी, पुस्तकालय, तत्कालीन संरक्षित कार्यालयों और मुख्य भवन के प्रांगण का अवलोकन किया।

संस्थान की अध्यक्ष प्रो. शशिप्रभा कुमार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति एवं संस्थान के निदेशक प्रो. नागेश्वर राव, उपाध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र राज मेहता और सचिव सुब्रत कुमार प्रधान ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।

प्रोफेसर शशिप्रभा कुमार ने उन्हें संस्थान की कार्यप्रणाली व यहां के ऐतिहासिक महत्व से अवगत करवाएंगे।

इस अवसर पर मिनिस्टर इन वेटिंग, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि देश के महान दार्शनिक दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने यहाँ मानविकी एवं सामाजशास्त्रों के क्षेत्र में उच्च स्तरीय शोध संस्थान की स्थापना की थी। स्वाधीनता संग्राम के दौरान यह भवन अनेक ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी भी रहा है।
देश की आजादी से पूर्व वायसराय शिमला में ग्रीष्मकालीन प्रवास के दौरान वायसराय भवन का उपयोग करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *