मौसम ने हिमाचल में बदली करवट, कुल्लू के कोठी में सर्वाधिक 33 सेंटीमीटर बर्फबारी, 6 से प्रदेश में मौसम रहेगा साफ

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक़ कुल्लू के कोठी में सर्वाधिक 33 सेंटीमीटर बर्फबारी रिपोर्ट की गई है। वहीं सलूणी में सर्वाधिक 35 मिटीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं आगामी दिनों में प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ का असर बीती शाम से प्रदेश भर में देखने को मिला है जिससे पूरे प्रदेश में बारिश बर्फबारी दर्ज की गई है। कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि कुल्लू के कोठी में सर्वाधिक 33 सेंटीमीटर बर्फबारी रिपोर्ट की गई है। वहीं सलूणी में सर्वाधिक 35 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा शिमला, कांगड़ा में तूफ़ान और ओलावृष्टि भी दर्ज की गई है इस पश्चिमी विक्षोभ का असर आज देर शाम तक देखने को मिलेगा वहीं कल से प्रदेश में मौसम साफ होने का अनुमान है। कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस पश्चिमी विक्षोभ का असर तापमानों पर भी देखने को मिला है शिमला में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री दर्ज किया गया है। हालांकि इसके बाद तापमान में उछाल देखने को मिलेगा। वहीं पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले दो दिनों में निकले हिमाचल में भी देखने को मिलेगा। जनवरी महीने में बारिश सामान्य से कम दर्ज की गई है। पूरे जनवरी महीने में सिर्फ़ 13.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से लगभग 84 फ़ीसदी कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *