
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ बिलासपुर की आम बैठक जिला बिलासपुर के पलसोटी ग्राम, तहसील घुमारवीं में स्थित काली माता मंदिर के प्रांगण में हुई। बैठक में जिला इकाई बिलासपुर के 28 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में लशकरी राम (रिटायर्ड एजीएम) तथा स्टेट कार्यकारिणी के प्रधान गोपाल कंवर, वीरेंदर खुराना, हरिबल्लव, विजय पाल राय और हेमंत कौशिक ने भी भाग लिया।
बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन बढ़ोतरी के बारे में विचार-विमर्श किया गया। इसमें यह भी गहनता से विचार किया गया कि बैंक में न्यूनतम पेंशन सोशल सिक्योरिटी पेंशन से भी कम है। इसके मद्देनजर न्यूनतम पेंशन 2500/- करने के लिए बैंक प्रबंधन से सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया गया। इसके अलावा, सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण फंड को सुदृढ़ करने के लिए भी सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया।