शिमला, 21 अप्रैल। दो मई को होने वाले शिमला नगर निगम चुनाव के लिए कुल पांच उम्मीदवारों ने शुक्रवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। अब 34 वार्डों में 102 चुनाव मैदान में रह गए हैं। शुक्रवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी।
निर्वाचन विभाग द्वारा सांझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया है। इनमें चार महिला और एक पुरुष उम्मीदवार है। नाम वापस लेने वालों में वार्ड नम्बर छह टूटू से वंदना ठाकुर, वार्ड नम्बर 30 कंगनाधार से नीलम वर्मा और सुदेश, वार्ड नम्बर 33 खलीनी से हिरा सिंह शामिल हैं।
नगर निगम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की ओर से 34-34 उम्मीदवार मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से 21 और माकपा के चार उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा नौ उम्मीदवार बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं। कृष्णा नगर वार्ड से सबसे ज्यादा छह उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। 10 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। 16 वार्ड ऐसे हैं, जहां त्रिकोणीय मुकाबला है। इन वार्डों में। भाजपा और कांग्रेस को आम आदमी पार्टी टक्कर दे रही है। माकपा ने समरहिल, टूटू, कृष्णानगर और सॉन्गटी वार्ड में ही उम्मीदवार उतारे हैं।
शिमला नगर निगम के सभी 34 वार्डों के लिए दो मई को वोट डाले जाएंगे। वहीं चार मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।