शिमला, 22 अप्रैल। राजधानी शिमला के जाखू क्षेत्र में बीती मध्यरात्रि दो मंजिला पुराना लकड़ी निर्मित मकान जल गया। गनीमत यह रही कि अग्निकांड के दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था। इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन अग्निकांड में लाखों की संपति जल कर खाक हो गई। यह मकान अमित शर्मा का था। इनका परिवार शिमला में नहीं रहता है।
शनिवार रात्रि करीब 12:30 बजे आग लगने पर स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को फोन किया, लेकिन सडक़ तंग होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई। दमकल कर्मियों ने नजदीकी हाइड्रेंट लाइन से पाइप बिछाकर आग को बुझाने का प्रयास किया। दो घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
स्थानीय अग्निशमन अधिकारी मनसा राम ने बताया कि सूचना मिलते ही 19 जवानों की टीम घटनास्थल के लिए तुरंत रवाना हो गई थी। सडक़ काफी तंग थी जिस वजह से दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंचा। अग्निकांड में 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।