हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दो जिलों के डीसी समेत 32 अफसर बदले

शिमला, 24 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में भारी प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सुक्खू सरकार ने दो जिलों के डीसी समेत 32 अफसरों को इधर से उधर किया है। कई एसडीएम भी बदले गए हैं। 16 आईएएस और 16 एचएएस अफसरों को बदला गया है। लाहौल-स्पीति और सिरमौर जिलों के डीसी को तबदील किया गया है। इस सम्बंध में सोमवार को अधिसूचना जारी हुई है।

आईएएस अफसरों में लाहौल-स्पीति के डीसी सुमित खिमटा को सिरमौर का डीसी बनाया गया है। जबकि
हिम ऊर्जा के सीईओ राहुल कुमार लाहौल-स्पीति के डीसी होंगे। सिरमौर के डीसी रहे आरके गौतम को एफसीआई का निदेशक लगाया गया है।

मंडी की एसडीएम रितिका को किलाड़ में चम्बा के रेजिडेंट कमिश्नर का जिम्मा सौंपा गया है। सरकाघाट के एसडीएम राहुल जैन को लाहौल-स्पीति का एडीसी लगाया गया है। निदेशक कार्मिक व वित्त गोपाल चंद निदेशक शहरी विकास होंगे। वह शिमला स्मार्ट सिटी के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। दूनी चंद राणा को निदेशक व विशेष सचिव (राजस्व-आपदा प्रबंधन) लगाया गया है। वह निदेशक पर्यावरण, साइंस व टेक्नोलॉजी के निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा भी सम्भालेंगे।

निदेशक पर्यावरण, साइंस और टेक्नोलॉजी ललित जैन बीबीएनए के सीईओ होंगे। इस पद पर तैनात ऋचा वर्मा को निदेशक लैंड रिकार्ड लगाया गया है। सोलन के एडीसी जफर इकबाल को सोलन नगर निगम का आयुक्त तैनात किया है। एडीसी लाहौल स्पीति अभिषेक वर्मा को जनरल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन के एमडी पद पर बदला गया है। पांगी के किलाड़ स्थित चम्बा के रेजिडेंट कमिश्नर अजय कुमार यादव सोलन के एडीसी होंगे।

अधिसूचना के मुताबिक एनएचएम के एमडी सुदेश कुमार मोक्ता के पास एचपीएमसी के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार जारी रहेगा। इसी तरह निदेशक व विशेष सचिव विजिलेंस राजेश्वर गोयल के पास स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा सुभ कर्ण सिंह हिमउर्जा के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के निदेशक (कार्मिक व वित्त) अमित कुमार के पास हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के निदेशक (कार्मिक व वित्त) का अतिरिक्त जिम्मा रहेगा।

एचएएस अधिकारियों में धर्मशाला की एसडीएम शिल्पी वेकटा को देहरा का एसडीएम लगाया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग सुरजीत सिंह लोकनिर्माण विभाग के संयुक्त सचिव का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। चौपाल के एसडीएम चेत सिंह चिकित्सा शिक्षा व शोध के अतिरिक्त निदेशक होंगे। सुंदरनगर के एसडीएम धर्मेश कुमार को धर्मशाला में एसडीएम पद पर तबदील किया गया है। बड़सर के एसडीएम शशि पाल शर्मा को मंडी नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त लगाया है। थुनाग के एसडीएम पारस अग्रवाल को इसी पद पर भटियात भेजा गया है। राजगढ़ के एसडीएम यादविंदर पॉल अर्की के एसडीएम होंगे। बाली चौकी की एसडीएम स्वाति डोगरा सरकाघाट की एसडीएम होंगी।

एसी टू डीसी लाहौल स्पीति रोहित शर्मा को बड़सर का एसडीएम और देहरा के एसडीएम संकल्प गौतम को ऐसी टू डीसी लाहौल स्पीति लगाया गया है। राज कुमार राजगढ़ के नए एसडीएम होंगे। अर्की के एसडीएम केशव राम को उयदपुर में एसडीएम लगाया गया है। किन्नौर के रिकांगपिओ स्थित आईटीबीपी
के परियोजना अधिकारी लक्ष्मण सिंह कनैत च्च्योट के एसडीएम होंगे।  चुराह के एसडीएम गिरीश शर्मा अब सुंदरनगर के एसडीएम होंगे। भटियात के एसडीएम सुनील कुमार को इसी पद पर सँगढाह भेजा गया है। कुपवी के एसडीएम नारायण सिंह चौहान का इसी पद पर चौपाल तबादला किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *