शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है. गुरुवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बजट सत्र के दौरान सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अध्यक्ष ने अधिकारियों को सत्र के दौरान विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के लिए जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 10 से 28 मार्च तक हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आयोजित होगा. इसमें 15 से ज़्यादा बैठकें आयोजित की जाएगी. साथ ही बिजनेस को देखते हुए शनिवार को भी सदन चलेगा. सत्र की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि 10 मार्च 28 मार्च तक हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आयोजित किया जा रहा है. इस सत्र में 15 से ज्यादा बैठकें आयोजित की जाएगी. लोकसभा और देशभर की विधानसभाओं में शनिवार के दिन हाउस नहीं लगता है. उनका प्रयास है कि विधानसभा में अधिक से अधिक काम हो. इसको देखते हुए बिजनेस के आधार पर शनिवार को भी सदन की कार्रवाई होगी. सत्र में सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर बैठक बुलाई गई थी और अधिकारियों को तमाम विषयों पर दिशा निर्देश दिए गए हैं.