शिमला, 27 अप्रैल। राजधानी शिमला स्थित सबसे बड़े सरकारी अस्पताल आईजीएमसी में वीरवार सुबह आग लग गई। अग्निकांड की घटना आईजीएमसी की नई बिल्डिंग में पेश आई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुछ दिन पहले ही इस बिल्डिंग का उद्घाटन किया है।
आईजीएमसी की इस नई बिल्डिंग के टॉप फ्लोर में आग भड़की है। इसी फ्लोर पर डॉक्टरों के कार्यालय बने हैं। जबकि निचली फ्लोर पर ओपीडी है। जानकारी अनुसार टॉप फ्लोर पर स्थित कैंटीन में सिलेंडर फटने की वजह से आग भड़की है।
आग लगने से नई बिल्डिंग में घुएँ का गुब्बार उठ रहा है।जिससे अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गई। बिल्डिंग से कर्मचारियों, मरीजों व अन्य लोगो को आनन-फानन में सुरक्षित बाहर निकाला गया। शहर के सभी अग्निशमन केंद्रों से दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे हैं। अग्निकांड में किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है।
अग्निशमन केंद्र मॉल रोड से मिली जानकारी अनुसार सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल वाहनों मौके पर भेज दिए गए।
आइजीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि आग से घिरे भवन को खाली करवा जा रहा है और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।