शिमला, 27 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी कर्मचारियों व पेंशनरों को दिए जाने वाले मंहगाई भत्ते (डीए) को 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया है। मुख्य सचिव की ओर से डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी की अधिसूचना गुरुवार को जारी हुई है। अधिसूचना के अनुसार कर्मचारियों को डीए का भुगतान मई में देय अप्रैल के वेतन के साथ नकद में किया जाएगा, जबकि एक जनवरी, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक का बकाया कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में जमा किया जाएगा।
पेंशनरों को मई माह में मिलने वाली अप्रैल की पेंशन में यह भत्ता मिलेगा। जनवरी 2022 से मार्च 2023 तक का एरियर एकमुश्त जारी किया जाएगा।
डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीते 15 अप्रैल को लाहौल स्पीति के काजा में आयोजित हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में की थी।