राष्ट्रीय बैम्बू मिशन के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

ऊना। राष्ट्रीय बैम्बू मिशन के तहत मंगलवार को उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने राष्ट्रीय बैम्बू परियोजना घंडावल यूनिट के सुचारू संचालन और रखरखाव संबंधी निविदाएं आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को घंडावल बैम्बू यूनिट से  संबंधित सभी औपचारिकताएं पूर्ण करके शीघ्र  निविदा प्रक्रिया को पूर्ण करने को कहा।
बता दें, राष्ट्रीय बैंबू मिशन के तहत ऊना के घंडावल मंे करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से बैम्बू विलेज परियोजना विकसित की जा रही है। इस परियोजना में प्रसंस्करण इकाई, टूथ ब्रश, फर्नीचर तथा बांस का अन्य सजावटी सामान बनाने की इकाई स्थापित करने समेत अन्य कार्य किए जाएंगे। यह परियोजना पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ लोगों को प्राकृतिक उत्पाद उपलब्ध कराने और स्थानीय स्तर पर महिलाओं को रोजगार के अवसर देने को समर्पित है।
इस अवसर पर कार्यकारी परियोजना अधिकारी डीआरडीए केएल वर्मा, उपनिदेशक कृषि कुलभूषण धीमान, डीएफओ सुशील राणा, उद्योग विभाग के प्रबंधक अखिल शर्मा, कनिष्ठ अभियंता खेमराम सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *