कांगड़ा में वर्ष 1905 में आएं भूकम्प की वर्षगांठ को चिन्हित करते हुए 4 अप्रैल को आपदा जागरूकता दिवस के अवसर पर नागरिक एकजुटता मार्च निकाला जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि यह मार्च न्यू बस स्टैंड ऊना से पुराना होशियारपुर रोड़ चैक तक निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थानों और प्रतिष्ठानों में इवैक्यूएशन ड्रिल भी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा अप्रैल माह के दौरान पंचायत स्तर पर ग्राम सभा बैठकों के माध्यम से लोगों को भूकंप रोधी निर्माण प्रथाओं और आपदा प्रबंधन की तैयारियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही 5 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे डीआरडीए सभागार में सुरक्षित निर्माण प्रथाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आपदा जागरूकता दिवस राज्यव्यापी अभियान के रूप में मनाया जाता है जिसके तहत राज्य, जिला और समुदाय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें भूकंप आपदा पूर्वाभ्यास, विद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रशिक्षण शामिल हैं। इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य समुदाय को आपदा प्रबंधन की तैयारियों के प्रति जागरूक करना और स्थानीय स्तर पर आपदा जोखिम न्यूनीकरण को बढ़ावा देना है।