रावमापा भदसाली में फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, उपायुक्त ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

ऊना। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भदसाली में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपायुक्त जतिन लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यह फुटबाल टूर्नामेंट सिद्ध जय राजा भरथरी, पौणाहारी लाडले फुटबॉल क्लब भदसाली द्वारा 30 अप्रैल को बाबा बालक नाथ के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शुरू किया गया था। प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और ओपन श्रेणी की फुटबाल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें कुल 28 टीमों के 450 बच्चों ने भाग लिया।
समारोह में उपायुक्त ने अपने संबोधन में युवाओं से नशे से दूर रहने और खेलों से जुड़कर अपने शरीर को हृष्ट-पुष्ट बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं, जो शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से न केवल शरीर की ताकत बढ़ती है, बल्कि यह मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास में भी वृद्धि करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल खिलाड़ी के अंदर प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित होती है, बल्कि यह उन्हें अपने लक्ष्य की ओर भी प्रेरित करती हैं।
विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों हुए सम्मानित
इस दौरान विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को उपायुक्त द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। अंडर 14 और 17 टीमों के विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह तथा ओपन प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को 7,100 और उप विजेता को 5,100 रूपये तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सिद्ध जय राजा भरथरी पौणाहारी लाडले फुटबाल क्लब के सदस्यों सहित खिलाड़ी वर्ग और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *