शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. अहमदाबाद के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ वोकेशनल शिक्षकों ने मुलाक़ात की और अपनी मांगें बतायी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले में केंद्र सरकार का ही नियंत्रण है. ऐसे में भी इस संबंध में केंद्र सरकार से बात कर सकते हैं. वहीं, विमल नेगी मौत मामले में मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे मामले में राजनीति करने का काम कर रही है.
शिमला सहित राज्य सचिवालय के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह अहमदाबाद कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक के लिए जा रहे हैं. एक सवाल के जवाब के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विमल नेगी के मौत के मामले में भाजपा राजनीति कर रही है. भाजपा के पास ही केन्द्र में सभी जांच एजेंसियां है. ऐसे में वे ख़ुद भी चाहें, तो मामले की जांच CBI से करवा लें. वोकेशनल शिक्षकों और दृष्टिबाधित संघ के प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इनकी बातों को सुन रहे हैं. वोकेशनल शिक्षकों का मामला केंद्र सरकार से जुड़ा हुआ है और दृष्टिबाधितों के लिए राज्य सरकार संवेदशीलता के साथ विचार कर रही है.