ऊना। हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने गत दिवस शुक्रवार को सिद्ध बाबा श्री भृतहरि जी की तपोस्थली दमामियां तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से विधायक प्राथमिकता योजना के अंतर्गत इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
पूर्व में श्रद्धालुओं को ईसपुर से दमामियां तक करीब 6 किलोमीटर पैदल यात्रा, वह भी नदी के कठिन रास्ते से करनी पड़ती थी। अब इस सड़क के निर्माण से यह यात्रा सुरक्षित, सुगम और सुलभ हो जाएगी, जिससे हजारों श्रद्धालुओं को सीधा लाभ मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने सिद्ध स्थल पर बाबा भृतहरि जी का आशीर्वाद लिया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता तथा प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसियों को कार्य को समयबद्ध और मानकों के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सड़क न केवल आस्था से जुड़ी हुई है, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास और सुविधाओं के विस्तार का भी सशक्त माध्यम बनेगी।