प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध: विक्रमादित्य सिंह

 

लोक निर्माण मंत्री ने करसोग में 13.57 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली दो सड़क परियोजनाओं की रखी आधारशिला, सात दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेला संपन्न

करसोग। करसोग में चल रहा सात दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेला आज शुक्रवार के दिन संपन्न हो गया। मेले का समापन मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित प्रदेश सरकार के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया।
इस मौके पर ममलेशवर महादेव मंदिर से लेकर मेला मैदान तक ममलेशवर महादेव की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। जिसमें देवताओं सहित सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया।
दो सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने करसोग विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान, क्षेत्र के लिए दो महत्त्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।
उन्होंने करसोग के न्यारा गांव स्थित एलपीजी गोदाम से इमला खड्ड बरल पुल तक नाबार्ड के अंतर्गत प्रस्तावित करसोग बाईपास सड़क मार्ग का शिलान्यास किया, जिसकी अनुमानित लागत ₹1.44 करोड़ है। यह सड़क लगभग 1.3 किलोमीटर लंबी होगी और इससे स्थानीय लोगों को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी। इसके निर्मित होने से करसोग बाजार में ट्रैफिक की समस्या का स्थाई समाधान होगा।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने करसोग उपमंडल में ही निर्मित होने वाले माहोटा से बगस्याड सड़क मार्ग की आधारशिला भी रखी, जिसकी कुल लंबाई लगभग 14 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण पर ₹12.13 करोड़ की लागत आएगी। इस सड़क के निर्मित होने से क्षेत्र के अनेक गांव को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी। जिससे सामाजिक एवं आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

इस अवसर पर लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने संबोधन में देवों के देव ममलेश्वर महादेव और यहां उपस्थित सभी देवी-देवताओं को नमन करते हुए कहा कि मेले हमारंे पहाड़ी प्रदेश की समृद्ध प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है, जिन्हंे संजो कर रखना हम सभी का दायित्व है ताकि आने वाले पीढ़ियों को हम अपनी समृद्ध संस्कृतिक से जोड़ सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और सड़क संपर्क को सुदृढ़ बनाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर स्थानीय लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि करसोग क्षेत्र में लगभग 60 करोड़ की लागत से अनेक सड़कों का अपग्रेडेशन और स्तरोनयन का कार्य किया जा रहा हैं और आगामी 18 माह में सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे
उहोंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संपूर्ण प्रदेश का एक समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है और गत 2 वर्षों में लगभग 300 करोड़ रुपए की स्वीकृतियां केंद्र सरकार से हिमाचल के लिए लाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि करसोग में पार्किंग बनाने, स्टेडियम निर्माण के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा, तत्तापानी बखरोट सड़क के मामले को केंद्र के समक्ष उठाया जाएगा और प्राथमिकता के आधार पर इसकी स्वीकृति लाई जाएगी।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि हमारी विचारधारा चाहे कोई भी हो, हमें सभी का मान सम्मान करना चाहिए और अधिकारियों पर किसी प्रकार की टीका टिप्पणी करना सही नहीं हैं। अधिकारी चाहे कोई भी हो, उन्होंने कहा अधिकारी और कर्मचारी कड़ी परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त इन पदों तक पहुंचते हैं।

मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने मुख्यातिथि को परम्परानुसार शाॅल, टोेपी व मेले का समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

नगर पंचायत करसोग की अध्यक्ष सविता गुप्ता सहित उनकी पूरी टीम ने भी लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव पृथ्वी सिंह नेगी, कांग्रेस प्रत्याशी महेश राज, पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हरिओम शर्मा, अध्यक्ष नगर पंचायत सविता गुप्ता सहित विभिन्न संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधी, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *