SHIMLA. मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को 1971 के वार वेटरन ब्रिगेडियर बी.एस. मेहता ने आज यहां उनके द्वारा रचित दो पुस्तकें द बर्निंग सैफिज और ग्रिट टू ग्लोरी भेंट की।
मुख्यमंत्री ने लेखक के उत्कृष्ट लेखन की सराहना करते हुए कहा कि ये पुस्तकें युवाओं के लिए प्रेरणादायक साबित होंगी।