ऊना। ऊना जिला मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दुरुपयोग के खिलाफ एक सशक्त रोष रैली आयोजित की गई। इस रैली का नेतृत्व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया। रैली में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, विधायक व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा:
“देश की जनता बढ़ती महंगाई और अन्य गंभीर मुद्दों से त्रस्त है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार इन असल समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए ईडी जैसी संस्थाओं का राजनीतिक दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार को बदनाम करने के इरादे से सालों से चल रही जांचों में जब कोई परिणाम नहीं निकला, तो अब जबरन चार्जशीटें दाखिल की जा रही हैं।”
उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार कांग्रेस नेतृत्व द्वारा शुरू किया गया था और वह आज भी देश की सच्ची आवाज बना हुआ है। “हम कानून पर भरोसा रखते हैं और हमें न्याय की उम्मीद है, लेकिन बीजेपी सरकार लोकतांत्रिक विरोध की आवाज को दबाने की साजिश रच रही है।”
मुकेश अग्निहोत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।
“राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा आज देश की जनता की आवाज बन चुके हैं, और यह आवाज कोई नहीं दबा सकता।”
रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एमसी पार्क से रोटरी चौक तक जोरदार नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला।
अन्य नेताओं की प्रतिक्रियाएं:
पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने कहा:”बीजेपी नेता जिस तरह ईडी के प्रवक्ता की भूमिका निभा रहे हैं, वह दर्शाता है कि यह पूरी कार्रवाई दबाव में की जा रही है। बीजेपी को देश की जनता को महंगाई और बेरोजगारी पर जवाब देना चाहिए।”
विधायक राकेश कालिया, विवेक शर्मा और सुदर्शन बबलू ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि: “ईडी और अन्य जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बीजेपी की आदत बन चुकी है। अब तक 200 से ज्यादा छापेमारी करवाई गई हैं, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है।”