शिमला, 11 मई । राजधानी शिमला में नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त एक शख्स को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने होटल में दबिश देकर आरोपी को काबू किया। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि कुल्लू का एक युवक शिमला में छोटी मात्रा में चरस बेचने का काला कारोबार कर रहा है। इससे कई युवा नशे की जद में आ रहे हैं।
पुलिस की एसआईयू ने आरोपी तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। गुप्त सूचना के आधार पर एसआईयू ने बुधवार देर रात पुराने बस अड्डे के पास एक निजी होटल के कमरा नम्बर 204 में दबिश दी। होटल में पुलिस के आने से हड़कंप मच गया। इस दौरान जब कमरे में ठहरे व्यक्ति की तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 207 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान कूल्लु के सेंज निवासी कौल सिंह के रूप में हुई है।
एएसपी शिमला सुनील नेगी ने वीरवार को बताया कि आरोपित के विरुद्ध सदर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।