पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने केंद्र सरकार से की जवाबी कार्यवाही की मांग

SHIMLA. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों द्वारा मौत के घाट उतारे गए 26 लोगों की घटना के बाद पूरे देश में इसकी निंदा हो रही है। विश्व हिंदू परिषद शिमला ने इसे हिन्दुओं के खिलाफ इस्लाम का षड्यंत्र बताया है। विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले विभिन्न हिन्दू संगठन इसके खिलाफ मुखर हो गए है, शिमला में सड़को पर उतरने का ऐलान किया है।
विओ- हिंदुजागरण मंच के प्रांत संयोजक भरत भूषण ने कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता लेकिन हर हमले के पीछे इस्लाम को मानने वाला ही क्यों होता है? ये आतंकी हमला किसी जात नहीं बल्कि धर्म को देखकर किया गया। नाम पूछकर गोली मारी गई जिसका नाम से पता नहीं लग पाया उसके कपड़े उतारकर नरसंहार किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में शांति का माहौल बनाया, 35 A खत्म किया जिसका बदला लिया गया। उन्होंने मांग की है कि अगर हमले के पीछे पाकिस्तान की साजिश है तो प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को टैंक से पाकिस्तान की यात्रा करके मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। अब सर्जिकल स्ट्राइक नहीं दिन के उजाले में जवाब देना होगा। वहीं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भी बारूद के ढेर पर खड़ा है। देश में 70 से ज्यादा उपनगर ऐसे हैं जहां ऐसी आशंका बनी हुई है। हिमाचल में भी बाहर से आने वाले आतंकवादियों की पहचान होनी चाहिए। मस्जिद मामले में भी मुस्लिम समुदाय ने हिमाचल के लोगों और प्रशाशन का बेवकूफ बनाने का काम किया है। अक्टूबर महीने में मस्जिद को तोड़ने की बात कही लेकिन अप्रैल बीत गया। मुस्लिम समुदाय सबसे झूठा समुदाय है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *