करसोग। पोषण पखवाडे के समापन अवसर पर बाल विकास परियोजना करसोग के तहत वृत अलसिंडी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को संतुलित आहार, पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वृत अलसिंडी की सुपरवाईजर चम्पा देवी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रसव के दौरान व प्रसव के उपरांत मां व बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही उन्होनें विभाग द्वारा चलाई जा रही समस्त कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी ।
इस अवसर पर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र अलसिंडी के फार्मासिस्ट भूपेन्द्र हरनोट ने महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी दी जबकि योगा प्रशिक्षक ममता ने महिलाओं को योगा करवाई तथा योगा का महत्व भी बताया।
फार्मासिस्ट भूपेन्द्र हरनोट ने महिलाओं को संतुलित आहार लेने तथा मौसमी फल और सब्जियों का सेवन करने की सलाह दी।
इस मौके पर महिला मंडलों के सदस्य,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं व ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।